Home छत्तीसगढ़ आरक्षण कम करने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम, आदिवासियों को...

आरक्षण कम करने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम, आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 

आरक्षण कम करने के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम, आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 

50
0

सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में राजपुर गेउर हरीतिमा के पास चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आरक्षण को 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

राजपुर । आधा घंटे तक चक्काजाम के बाद समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व आदिवासी समाज राजपुर के ब्लाक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम के नेतृत्व में राजपुर हरीतिमा मुख्य मार्ग में दोपहर 12 बजे से आम सभा हुई। आमसभा के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने व स्थानीय भर्ती एवं शासकीय नौकरी में निर्धारित मापदंड को पूरा करने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष आयाम ने उद्बोधन में कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर चक्का जाम किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरक्षण को 32 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। अब सरकार दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है। धरने का सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार मुर्मु, आनंद तिग्गा ने संबोधति किया। धरना एवं चक्काजाम के बाद समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम राजपुर एसडीएम शशि चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी, डीएसपी डीके सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित पुलिस अमला तैनात रहा।

इस दौरान सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुमार पांडे, विजय सिंह, गौरीशंकर नेताम, रवि प्रताप मरावी, रिझन एक्का सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here