नरसिंहपुर, 14 नवम्बर 2022. जिले में एक रैक यूरिया सोमवार 14 नवम्बर को प्राप्त हुआ है, जिसमें गाडरवारा में 988 मी. टन तथा नरसिंहुपर में 1612 मी. टन प्राप्त हुआ है।
नरसिंहपुर में प्राप्त 8 रैक से सहकारी क्षेत्र को 770 मी.टन, सेवा सहकारी समितियों को 300 मी.टन तथा एमपी एग्रो को 60 मी.टन यूरिया प्रदाय किया जा रहा है। निजी क्षेत्र को 482 मी. टन यूरिया दिया गया है।
सहकारी क्षेत्र में डबल लॉक केन्द्र नरसिंहपुर में 170 मी. टन, गोटेगांव में 100 मी. टन, करकबेल 150 मी. टन एवं करेली में 350 मी. टन यूरिया प्रदाय किया गया है।
इसी प्रकार गाडरवारा में लगी रैक से डबल लॉक केन्द्र गाडरवारा में 300 मी.टन एवं सालीचौका में 200 मी.टन तथा सेवा सहकारी समितियों में 200 मी.टन के अतिरिक्त 288 मी.टन निजी विक्रेताओं को प्रदाय किया गया है।