
इस राजनीतिक शह-मात के खेल में कांग्रेस बहुत संभल कर या यह कहें कि अपने पुरानी गलतियों से सीख कर पहले से ही जीत की प्लानिंग बनाने में जुट गई है. छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद ही कांग्रेस इस रणनीति में लग गई है कि मतगणना वाले दिन से लेकर सरकार बनाने तक की तस्वीर कैसी होगी.
छत्तीसगढ़ चुनाव: वोटिंग प्रतिशत को लेकर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
इस बाबत अंधाधुंध चुनावी प्रचार के बीच एक दिन का समय निकाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी की. राहुल गांधी के आवास पर बीते शुक्रवार दो घंटे से ज्यादा लंबी बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस मैराथन बैठक में पहले मतदान की पूरी जानकारी दी गई, जिसमें EVM के साथ कुछ छिटपुट घटनाओं का जिक्र रहा. वहीं मतगणना वाले दिन के लिए प्लान तैयार किया गया.