Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल के कुमदा सिविल आफिस परिसर में डयूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड...

एसईसीएल के कुमदा सिविल आफिस परिसर में डयूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर पुराना पानी सप्लाई लाइन का पाइप चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

एसईसीएल के कुमदा सिविल आफिस परिसर में डयूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर पुराना पानी सप्लाई लाइन का पाइप चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया

56
0

एसईसीएल के कुमदा सिविल आफिस परिसर में डयूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर पुराना पानी सप्लाई लाइन का पाइप चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 13 नग पाइप समेत वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किया है।

बिश्रामपुर पुलिस पकड़ में आया एक आरोपित अपचारी बालक है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

बता दें कि एसईसीएल के कुमदा सिविल आफिस परिसर में सुरक्षा गार्ड शिव प्रसाद की डयूटी थी। देर रात करीब 15 की संख्या में चोरों ने सिविल आफिस परिसर में धावा बोल दिया था। चोरों ने सुरक्षा गार्ड शिव प्रसाद की गर्दन पर कुल्हाड़ी अड़ाकर पाइपलाइन सप्लाई का पुराना एक दर्जन से अधिक पाइप चोरी कर लिया था। उप प्रबंधक कार्मिक रेशम लाल की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।

दो पकड़ाए, बाकी भाग निकले-

मुखबिर से सूचना मिलने पर रविवार को तड़के नगर थाना प्रभारी कमलदास बनर्जी ने पुलिस टीम व एसईसीएल सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम के साथ कुमदा खदान की नर्सरी में दबिश दी। जहां आधा दर्जन युवक काले रंग के प्लास्टिक के घेराव के अंदर गैस कटर से चोरी किए गए पाइप को काटकर नर्सरी की घनी झाड़ियों के बीच में छुपा रहे थे। पुलिस की आहट पाकर कई आरोपित भागने में सफल रहे, लेकिन एक अपचारी समेत एक अन्य आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस पकड़ में आया एक जगदीश उर्फ सोनू पिता शिव सिंह 19 वर्ष व एक 16 वर्षीय अपचारी आरोपित है। उन्होंने बताया कि ग्राम शिवनंदनपुर निवासी विशाल बरई व मनी गण्डा उन्हें मजदूरी कार्य के नाम पर बुलाया था। पुलिस की भनक पाकर विशाल बरई, मनी गंडा समेत उनके गांव कुमदा बस्ती का ही आदतन कबाड़ चोर संतोष सिंह उर्फ गुड मर्निंग गोविंदा एवं अन्य आरोपित भाग निकले। पुलिस ने चोरी किए गए 13 नग पाइप मामले में प्रयुक्त एलपीजी गैस सिलेंडर, आक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, तिरपाल एवं एक मोबाइल बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here