रवि शर्मा
सोनहत- कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम अमहर में सुबह खेत की ओर टहलने गए 80 वर्ष के बुजुर्ग को साँप ने काट लिया जिसकी मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह 5 बजे के आस पास बिहारीलाल जिनकी उम्र 80 वर्ष बताई गई वे अपने घर से खेत की निकले थे अनजाने में पैर के नीचे सांप को कचड़ डाला उसके बात वे अपने घर वापस आ गए इसकी जानकारी उन्होंने घर वालो को भी नही दी बिहारीलाल भी इस बात से अनजान थे कि उन्हें सांप ने काट लिया है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे ही बिहारीलाल की तबियत बिगड़ने लगी हांथ पैर ठंड पड़ने लगी तब परिवार के लोगो ने पूछा तो बताया कि सांप पैर से कचड़ा गया था जिसके बाद तत्काल परिवार के सदस्यों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही सोनहत 108 एम्बुलेंस की टीम पीड़ित के घर पहुची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में ला कर लगभग सुबह 9 बजे भर्ती कराया और उपचार जारी हुआ । उपचार के दौरान 12 बजे बिहारीलाल की हॉस्पिटल में ही मृत्यु हो गई। सोनहत हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ ने पूरी कोशिस की लेकिन जान नही बची । जिसका कारण लेट होना बताया जा रहा है। बिहारीलाल ने जब सुबह 5 बजे सांप कचड़ा तब वे भी इस बात से अनजान थे कि सांप ने उन्हें काटा है अगर पता चल जाता तो सायद आज उनकी मृत्यु नही होती । और यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि जब परिवार के लोग घटना स्थल निरीक्षण किये तो देखा विषैले सांपो में से एक डंडा करैत सांप मरा हुआ था जो विषैले प्रजाति का है काटने के बात तत्काल उपचार मिलना शुरू नही हुआ तो जान हानि का ग्राफ बढ़ाता जाता है। इस लिए पृथक छत्तीसगढ़ न्यूज़ आप सभी से अपील भी करता है कि इस तरह की घटना हो तो तत्काल स्वास्थ्य सुविधा लेने की दिशा में काम करे।