पी.एच.ई विभाग की मुर्गा दारू पार्टी
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर कार्यालय का बुराहाल, दारू मुर्गा पार्टी के चक्कर में अधिकारी अपने कार्यालय को खुला छोड़कर पार्टी में चले गए, छ.ग राज्य में चुनाव को लेकर शुरू हुए आदर्श आचार सहिंता जो अभी परिणाम आने तक लागु रहेगा, उसके बावजुद भी अधिकारी आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करत हुए पार्टी में सामिल हुए यह पार्टी कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर पी.एच.ई विभाग के ई. के निर्देश द्वारा मनाई गई, जिसमें कोरिया जिले के सभी ब्लाक वार अधिकारी सम्मिलित हुए, जिसमें कार्यपालन अधिकारी के खर्चे से पार्टी मनाई गई, सुत्रों के अनुसार पता चलता है की ग्राम सेंधा में स्थित पी.एच.ई विश्राम गृह में बेखौफ जश्न मनाया गया, और शराब के नशे में अधिकारीयों ने डांस भी किया, बड़े ही शर्म की बात है की जश्न में सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के बड़े अधिकारी भी शामिल थे, आस पास के लोगों द्वारा पता चला की पी.एच.ई कार्यालय में जिसमे कार्यपालन अभियंता बैठते हैं उस कमरे में बकरा घुंसा हुआ था, बकरे को कार्यालय से एक महिला चपराशी ने बाहर निकाला, और कार्यालय में भी कार्यकर्ता नदारत थे यह है बैकुण्ठपुर के पी.एच.ई कार्यालय का हाल, बेशर्मी की भी हद होती है की पी.एच.ई विभाग के रसरगुजा संभाग से आए अधिकारी भी ई. के साथ शराब के नशे में कमर हिलाते देखे गए, क्या राज्य चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उलंघन पर कार्यवाही किया जाएगा।