Home शिक्षा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन ’’उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा संकल्प...

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन ’’उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा संकल्प कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन ’’उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा संकल्प कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन

45
0

रवि शर्मा

कोरिया – जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन 14 सितंबर 2022 को कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में शा.आ.क.उ.मा. विद्यालय बैकुण्ठपुर में साक्षरता सम्मान समारोह एवं सामुहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान शा.आ.क.उ.मा. विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य श्री एल.एल. गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और बगैर शिक्षा के व्यक्ति की प्रगति संभव नही है, साक्षरता से व्यक्ति के विकास की संभावनाएं प्रबल होती है और आत्म विश्वास जागृत होता है। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री उमेश जायसवाल ने अपने संबोधन में हिन्दी दिवस की प्रासंगिकता व अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला, साथ ही साक्षरता के आंकड़ों को प्रस्तुत किया तथा साक्षरता के महत्व और विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।उन्होनें पंचवर्षीय साक्षरता कार्यक्रम “नवभारत साक्षरताष् के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षक, शिक्षक, संकुल शैक्षिक समन्वयकों को प्रमाण-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here