रवि शर्मा
कोरिया -छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के मंथन सभाकक्ष में मछुआ समिति एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी उपस्थित थे। बैठक में श्री निषाद ने समितियों की आवश्यकताओं और मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मत्स्य पालन की योजनाओं के विषय में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मछुआ समितियों के गठन कर योजनाओं का लाभ दिलाएं।
बैठक में मत्स्य पालन विभाग के उप संचालक ने जिले में संचालित योजनाओं एवं प्रगति के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर 05 हितग्राहियों को जाल, 02 हितग्राहियों को महाजाल तथा 08 हितग्राहियों को आइसबॉक्स का वितरण किया गया। बैठक में विभिन्न मछुआ समितियो के सदस्य, मछलीपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा योजनाओं से सम्बंधित हितग्राही उपस्थित थे।