रवि शर्मा
सोनहत- वनपरिक्षेत्र देवगढ़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है जिसे विभाग के कर्मचारी रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं या यूँ कहें कि इनकी मौन स्वीकृति शामिल है तो बिल्कुल भी अतिश्योक्ति नहीं होगी आपको बता दें कि विगत छः सितम्बर को ही विभाग के तीन चार कर्मचारी कटगोड़ी पूर्व सर्किल के बीट मझारटोला में निरीक्षण हेतु पहुंचे थे जहां ग्राम बेलाड के निकट मुख्य सड़क के किनारे कुछ ग्रामीणों को जुटाकर अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दे रहे थे मीडियाकर्मियों के मौके पर पहुँचने पर बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है लेकिन उनकी हिदायत का ग्रामीणों पर कुछ ऐसा असर हुआ कि उनके जाते ही मौके पर उपस्थित सुन्दरपुर के अतिक्रमणकारियों द्वारा कुछ वृक्षों को काटकर हल से जुताई कर अतिक्रमण करने का काम जारी था हमारे द्वारा पूछे जाने पर ग्रामीणों ने कहा कि हम तो बहुत पहले से यहाँ जुताई कर रहे हैं और जब हमने कहा कि अभी तो फारेस्ट वाले आये थे और मना करके गए हैं तो ग्रमीण कहने लगे कि हमको मना नहीं किये हैं बेलाड के ग्रामीणों को मना किए हैं और जब संबंधित बीटगार्ड से पूछा गया तो साहब कहने लगे कि मैं अभी कार्यवाही करता हूँ बहरहाल कार्यवाही अभी तक शून्य है और गाँव के कुछ पुराने लोगों का कहना है कि सब फारेस्ट वाले ही अतिक्रमण करवा रहे हैं जो भी हो हम इसकी पुष्टि नहीं करते लेकिन अतिक्रमण जोर शोर से चालू है ये जरूर मौके पर दिख रहा है और तस्वीरें भी इस बात की गवाही दे रही हैं।