Home छत्तीसगढ़ ✍ कोरिया कलेक्टर ने जनप्रतिनिधी या किसी नेता के दवाब में संपादक...

✍ कोरिया कलेक्टर ने जनप्रतिनिधी या किसी नेता के दवाब में संपादक को अपमानित किया…….

झगडा़ पानी के निस्तार का है पर प्रशासन समाचार पत्र के कार्यालय को निशाना बना रहा है

187
0

जिला कोरिया बैकुन्ठपुर मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर आठ दिन संपादक भूखहडताल पर बैठे 26-04-2022 को जनदर्शन में संपादक अपनी पत्नी की हक की लडा़ई को लेकर श्रीमान कलेक्टर महोदय के समक्ष पेश हुए अपनी सभी दलील कलेक्टर महोदय के समक्ष रखा गया कि सन् 1984 से मेरे कच्चे मकान के बरसात का पानी उस जगह पर गिरता चला आ रहा है उस बात को कलेक्टर महोदय बिल्कुल सुनने को तैयार नही हुए जबकि उसी निस्तार वाली जमीन पर लगभग 25 सालों से केस चल रहा और दो बार उसी जमीन पर स्टे मिला है

उस जमीन की बात को छोडकर वशिष्ठ टाइम्स का निजूल की जमीन में कार्यालय सन् 84 से है जिसको फ्री होल्ड के लिए श्रीमान एस डी एम के यहां पर आवेदन लगा हुआ है जिसमें लोकनिर्माण विभाग का एन ओ सी नगरनिवेंष का एन ओ सी नगरपालिका की एन ओ सी समाचार पत्र का ईश्तहार पूरी फाइल एसडीएम न्यायालय में एक साल से न्यायालय मंे धूल खा रही है पर आगे नही बढ रही है उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा संपादक पर दवाब बनाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है
सोचने वाली बात है कि अनावेदक के जमीन की चौडाई 20से 23 कैसे हो गई…………
आज दिनांक 26-04-2022 को जनदर्शन में संस्कार व सीनियर सिटीजिन का ध्यान न रखते हुए 100 अधिकारियों के समक्ष संपादक को जलील किया गया क्योंकि कोरिया जिले के नई पीढी के पत्रकारों द्वारा कोरिया कलेक्टर को संपादक के प्रति मिसगाइड किया गया हो एैसा प्रतीत होता है जबकि कोरिया जिले में समाचार पत्र के दो ही संपादक है बाकी सब संवाददाता है ये सब पोर्टल के संवाददाता है सोचने वाली बात है कि एक आई एस व आई पी एस के उपर कम पढे लिखे लोगों का रंग चढ गया तो संपादक की आलोचना करने में नही हिचकिचाते जबकि एैसे लोगो की जानकारी बताया जाए तो एैसे लोग ब्लैमैलिंग करते हुए करोडो के आसामी बन चुके है न्याय संगत बात करने में एक भी व्यक्ति नजर नही आएगा सोचने वाली बात है कि स्टे पैसा देकर व दवाब में हटाया गया जिसकी जानकारी आवेदक को नही मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here