Home चुनाव ✍ नगरीय निकाय चुनाव में शासन का दवाब…….

✍ नगरीय निकाय चुनाव में शासन का दवाब…….

दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है प्रशासन पक्षपात व दवाब में कार्य न करें

223
0


जिला कोरिया बैकुन्ठपुर में नगरीय निकाय चुनाव में 20 वार्ड बैकुन्ठपुर एवं शिवपुर चर्चा में 15 वार्डों में हो रहा चुनाव पर देखने को यह मिल रहा है कि कांग्रेस एवं बीजेपी में बीजेपी व निर्दली पार्टियों की सरगर्मी देखी जा रही है कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी की कुछ ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया जा रहा है पर निर्दलियों की भी कुछ सीट निकलने के आसार है

प्रशासन के उपर शासन का दवाब होने के कारण शासकीय कर्मचारियों को भी वार्डों में प्रचार -प्रसार करते देखा गया है जैसे वार्ड न0-1 में महेश साहू जो कि शासकीय कर्मचारी हैं। और उनकीं पत्नी जनपद उपाध्यक्ष हैं महेश साहू हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उनका हमेशा लोगों के साथ अत्याचार एवं सत्ता का नशा हमेशा उन पर हावी रहता है

जानकार सूत्रों द्वारा वार्ड न0-1 में कंबल, साडी ,पायल ,बिछिया एवं एक-एक हजार रूपए व साथ में दारू, मुर्गा का हवाला दिया जा रहा है कुछ लोगों में चर्चा है सत्ताधारी जब अपने जिले को नही बचा सके तो उनकों वोट मांगने का अधिकार नही बनता लोगों के मुंह चर्चा है कि बडे नेताओं से यहां तक बोल दिया गया कि हमारे नेता स्व0 डॉ0 रामचन्द्र सिंहदेव जी ने जिले को बनाया उसी जिले को कुछ बडे नेताओं नें कोरिया जिले को विभाजित कर दिया गया

वार्ड न0-1 के वासियों का कहना है कि हमको एैसा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति चाहिए जिसकी छवि आइने जैसी हो क्योंकि जनता एक बार धोखा खा चुकी है कहावत है दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। जैसे पूर्व में एक नेता के कृत्यों को भलीभांति जनता समझ रही है कि जिसके पास कुछ नही था जो कि सत्ता आते ही करोडों का आसामी कैसे बना सोचने समझने वाली बात है कि आम जनता के पैरों में नाक रगडिए फिर भी जनता उसको माफ नही करेगी प्रशासन पक्षपात व दवाब में कार्य न करें क्योंकि सरकार आती व जाती है समाज की नजरों से न गिरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here