Home भष्टाचार ✍ कोरिया प्रशासन को दिया जा रहा चुनौती…….

✍ कोरिया प्रशासन को दिया जा रहा चुनौती…….

गुंडे़ प्रशासन पर अपना दवाब बनाए एैसे-एैसे व्यक्ति ही प्रभाकर डबरे के साथ रहते है

113
0


जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में बदमाशों को प्रशासन संरक्षण दे रहा है अनुभागीय दण्डाधिकारी द्वारा स्टे देने के पश्चात भी निर्माण कार्य गुंडों के बल पर जारी है जबकि प्रभाकर डबरे के साथ एैसे-एैसे लोग है जिसकी लिस्ट आयकर विभाग को दिया गया है जिनका काम न धाम करोडों के आसामी एैसे लोग जो कि मिटटी के तेल की कालाबाजारी करने व जुंआ खिलाने वाले, 50ः ब्याज पर पैसा देने वाले आज करोडों के आसामी है। एैसे-एैसे व्यक्ति ही प्रभाकर डबरे के साथ रहते है उन गुंडों के बल पर स्टे लगे हिस्से पर निर्माण कार्य को देखने से एैसा लगता है कि प्रशासन द्वारा गुडों को खुली छूट दी गई है।

प्रशासन एैसे लोगों पर कार्यवाही नही किया तो कभी भी आवेदक के साथ अनहोनी या अप्रिय दुर्घटना के शिकार हो सकते है। आवेदक द्वारा पुलिस को शिकायत करने पर एसआई व दो पुलिस कर्मी मौके पर आए मौके पर देखा तो कार्य चालू था काम को रोकने को लेकर अनावेदक कई बहाने बनाने लगा व झूठ बोलने का आदि भी है एवं शतिर दिमाग का है पुलिस वालों को कहता रहा कि जमीन का नाप हो चुका है पूर्व में समाचार के माध्यम से फोटो द्वारा अवगत कराया गया था कि अनावेदक अपनी ही जमीन को अपने आप नाप रहा है इस प्रकार की गुंडाई ये तहसीदार ,नायब तहसीलदार के सामने प्रमाणि़त हो चुकी है इससे साबित होता है कि गुंडे़ प्रशासन पर अपना दवाब बनाए हुए है। एवं प्रशासन अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here