*रवि शर्मा*
*कोरिया–* बैकुण्ठपुर के मानस भवन में अग्रहरि समाज कोरिया के नवयुवक मण्डल ने दशहरा मिलन समारोह का आयोजन रखा। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त वरिष्ठ संरक्षक मण्डल एवं महिला मण्डल ने अग्रसेन महाराज के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रम डांस, गायन, फैंसी ड्रेस, मेंहदी, रंगोली, थाल सज्जा रखा गया था जिसमें समाज के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही हर वर्ग का कुर्सी दौड़ रखा गया था
जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम श्री सुशील गुप्ता और द्वितीय श्री राजेन्द्र गुप्ता रहे, महिला वर्ग में प्रथम सेवन्ती गुप्ता और द्वितीय प्रीति नवींचन्द गुप्ता रही इसी कड़ी में लड़कियों एवं बच्चों का कुर्सी दौड़ हुआ जिसपर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया गया। खेल में शतरंज का आयोजन रखा गया था जिसमें सभी वर्ग के कुल 22 लोगो ने भाग लिया काँटे की टक्कर के बाद प्रथम पुरस्कार सुदीप गुप्ता एवं द्वितीय पुरस्कार हर्षित गुप्ता ने हासिल किया। वहीं गायन के क्षेत्र में पूरे राष्ट्र में कोरिया का नाम रोशन करने वाले एवं सोशल मीडिया में विख्यात ओम अग्रहरि ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार वितरण एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी। उक्त कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर, चरचा, पटना, अंगा-पुटा, कटकोना, पंडोपारा, सोनहत, सलबा सहित पूरे कोरिया से लोग पहुँचे हुये थे। कार्यक्रम के अंत मे संरक्षक मंडल के सदस्यों ने अपना उद्बोधन देते हुए नवयुवकों का हौसलाअफजाई किया साथ ही सफल कार्यक्रम की बधाई दी। गौरतलब हो कि गत माह नवयुवकों द्वारा अत्यावश्यक बैठक का आयोजन कर अग्रसेन जयन्ती एवं दशहरा मिलन के कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसके तारतम्य में नवरात्रि के प्रथम दिवस अग्रसेन महाराज की शानदार शोभायात्रा निकाली गई थी एवं आज दशहरा मिलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ईशा गुप्ता, ऐनी गुप्ता एवं शक्ति गुप्ता ने किया।