Home घटना ✍ नाबालिगों को नशे का सामान बेचने वालों की दुकान का करेंगे...

✍ नाबालिगों को नशे का सामान बेचने वालों की दुकान का करेंगे बहिष्कार…….

नशे का सामान तेजी बिक रहा

78
0

रायपुर।  रायपुर जिले के आरंग ब्लाक स्थित गुजरा ग्राम पंचायत के नाबालिग नशे की गिरफ्त में। गांव में नशे की गोली, सहित सिगरेट, बीडी, ,शराब जैसे नशे का सामान तेजी बिक रहा है। इस तरह का नशा करने वालों में गरीब से लेकर अमीर के बच्चे और युवा भी शामिल हैं।कई आदतन तो कई गलत संगत में आकर अभ्यस्त हो रहे। यदि कोई भी दुकानदार नाबालिगों को नशे का सामान बेचते पाया गया तो पूरा गांव उसके यहां से सामान नहीं खरीदेगा। गांव के लोग उन दुकानों का बहिष्कार कर देंगे। सरपंच के नेतृत्व में गांव वालों की बैठक आयोजित की गई थी। गांव वालों ने बैठक में यह निर्णय लिया है। इसके बाद तीन हजार की आबादी वाले गांव में मुनादी भी की जा रही है।

गुजरा गांव के सरपंच ने बताया कि कोरोना संक्रमण की बीमारी की रोकथाम के लिए देशभर में लाकडाउन लगा दिया गया था। लाकडाउन की वजह से स्कूल कालेज बंद थे । इस दौरान गांव के छोटे बच्चे ग्रुप बनाकर नशे की गोली, सहित सिगरेट, बीडी, सेवन करने लगे थे। कुछ दिनों पहले एक छात्र रोड के किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। जब दुकानदार से जाकर पूछा कि नाबालिग को सिगरेट किसने दी, तो बहस करने लगा। उसी समय दिमाग में आया कि अब कुछ करना चाहिए। क्योंकि पूरा गांव धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में आ रहा है। महिलाओं व गांव की बेटियों का घरों से निकलना दुर्लभ हो जाएगा। इसको रोकना जरूरी है। क्यों न इसके लिए गांव की एक कमेटी बनाई जाए। इस पर सभी ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया।

बच्चों की हालत देखकर गुरुवार को गांव वालों की बैठक बुलायी गई। बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में ग्राम पंचायत के प्रत्येक महोल्ले से दो से पांच व्यक्तियों को रखा गया। बैठक में कमेटी ने निर्णय लिया गया कि गांव में जितनी भी दुकानों में नशे की सामग्री बिक रही है, उन दुकानों में यदि नाबालिगों को नशे की सामग्री की विक्रय किया जाता है उन दुकानों से गांव का एक भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सामान की खरीददारी नहीं करेगा। गांव वालों ने सर्वसम्मति से सरपंच के इस फैसले पर मुहर लगा दी है। इसके बाद सरपंच ने गांव के अंदर एवं सड़क पर जगह-जगह पोस्टर का चस्पा करवा दिया है। गुजरा गांव के उप सरपंच ने बताया कि दुकानदार नाबालिगों को नशे की गोली या फिर नशीले पदार्थ की बिक्री तो नहीं कर रहे हैं इसकी समय-समय पर कोटवारी से मुनादी कराई जाएगी। इस दौरान नाबालिगों को नशीला पदार्थ की बिक्री करने की जानकारी मिलने पर उस दुकान का बहिष्कार कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here