जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में वशिष्ठ टाइम्स संपादक के दो दिन धरना व सात दिनों के भूखहड़ताल के बाद 07-10-2021 को संपादक के भूखहड़ताल को खत्म माननीय पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे़ जी के सामर्थ्य से हुआ जिसमें श्रीमान कलेक्टर द्वारा टीम बनाकर श्रीमान तहसीलदार ,नायब तहसीलदार व प्रभारी तहसीलदार ने संपादक के भूखहड़ताल स्थल पर पहूंचकर संपादक को श्रीमान तहसीलदार द्वारा लिखित में दिया कि सभी बिदुओं की जांच व कार्यवाही होगी।
इतना आश्वासन देकर भूखहड़ताल को खत्म कराया पर सारे नियमों का उल्लंघन कर प्रभाकर डबरे का नवनिर्माण कार्य आज भी जारी है ये देखकर संपादक ने श्रीमान तहसीलदार जी को मोबाइल द्वारा सूचना दी पर उसका भी कुछ असर नही पडा एैसा प्रतीत हो रहा है कि आशीष डबरे का चाचा प्रभाकर डबरे प्रशासन को जेब में लिए घूम रहा है जिस पर कोरिया प्रशासन का कोई असर नही। जबकि माननीय पूर्व मंत्री जी के समक्ष सारी मांगों को रखते हुए श्रीमान तहसीलदार जी ने स्वयं लिखकर दिया था कि निराकरण करने के बाद ही निर्माण कार्य चालू होगा। तब तक के लिए निर्माण कार्य बंद रहेगा। सोचने वाली बात है कि श्रीमान तहसीदार के लिखित रूप में देनें के बाद भी निर्माण कार्य चलना मतलब इसमें इनकी भी मिली भगत है जो उन पर कोई कार्यवाही नही कर रहे है भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही न करने पर श्रीमान तहसीलदार जी की लिखित जानकारी आगे पेश जाएगी कि किस तरह एक संपादक के साथ धोखा किया गया जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। श्रीमान कोरिया कलेक्टर इन सब पर ध्यान दें।