जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में कलेक्टर कार्यालय के समीप 29-09-2021 में दो दिन धरना एवं 01-10-2021 से आज 07-10-2021 तक कलेक्टर महोदय ने एक टीम बनाकर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार व प्रभारी तहसीलदार सहित माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाडे़ जी के समक्ष टीम में सभी मांगों को लेकर लिखित रूप से सभी मांगों कों मंजूर किया गया
और उन्होनें आशीष डबरे के सभी कृत्यों को गंभीरता से जांच करने की बात कही एवं दूरसंचार विभाग से बिना सूचना दिए जमीन क्रय की गई उसकी भी जांच सम्मलित है 2015 में प्रभाकर डबरे द्वारा बिना अनुमति के मकान का निर्माण किया गया और नगर पालिका के सडकों का निर्माण भी जांच में सम्मलित है
आशीष डबरे के सहयोगी द्वारा मकान का निर्माण किया गया जो कि पैसा कहा से आया स्वास्थ्य विभाग में सेनेटाइजर पैतालिस लाख का विधायक निधि से सप्लाई किया गया उसकी भी जांच होना व आशीष डबरे द्वारा कहां जमीन क्रय किया गया शासकीय जमीन का पटटा पूर्व तहसीलदार द्वारा कहां दिया गया प्रभाकर डबरे के नवनिर्माण कार्य जब तक जमीन का निराकर नही होता तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। ये सभी शर्तो को माननीय भैयालाल राजवाड़े जी के समक्ष लिखित रूप से संपादक को दिया गया।
जिसमें सबसे बडी पहल पूर्व मंत्री जी की रही है। इसमें दैनिक समाचार पत्र घटती घटना का भी पूर्ण रूप से सहयोग रहा। संपादक अपने निवास पर पहूंचे प्रभाकर डबरे का नवनिर्माण कार्य को देखकर श्रीमान तहसीलदार मनमोहन सिंह जी को संपादक ने मोबाइल द्वारा अवगत कराया कि जब तक जमीन का निराकरण न हो जाए तब तक मकान निर्माण का सम्पूर्ण कार्य को बंद रखा जाए। उनके द्वारा संपादक को आश्वासन दिया गया।