Home भष्टाचार ✍ कोरिया प्रशासन दे रहा भ्रष्टाचार को बढावा……..

✍ कोरिया प्रशासन दे रहा भ्रष्टाचार को बढावा……..

जब एक संपादक के साथ एैसा हो रहा है तो एक आम जनता के साथ क्या होता होगा ?

103
0


जिला कोरिया मुख्यालय बैकुन्ठपुर में वशिष्ठ टाइम्स के संपादक को दो दिन धरना पर बैठने के पश्चात 01-10-2021 से भूखहडताल पर बैठे आज तीसरा दिन बीत चुका पर कोरिया प्रशासन दवाब वश अंधा बना बैठा है सच्चाई देखकर भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है सूत्रों के अनुसार आशीष डबरे द्वारा बहुत बडा घोटाला 5 लाख में पुलिस अधीक्षक के लैटिन ,बाथरूम को बनाया जबकि टैंक पहले से ही बना हुआ था लैटिन की सीट लगाने का पांच लाख रूपए आशीष डबरे द्वारा लिया गया जबकि प्रधानमंत्री का एक आवास 2 लाख 26 हजार में बनता है तो हमारे बैकुन्ठपुर का ठेकेदार सीट लगाने का पांच लाख रूपए लेता है ये लैटिन बाथरूम बना या लूट का सौदा बना सोचने वाली बात यह है कि जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच भी नही की गई। जनप्रतिनिधी द्वारा एैसे ही भ्रष्टाचार व गुंडे़ लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस तरह पूर्व तहसीलदार ऋचा सिंह को भी जनप्रतिनिधी का पूरा संरक्षण प्राप्त था और समाचार पत्रों में तहसीलदार के कारनामें कई बार प्रकाशित होने पर भी जनप्रतिनिधी द्वारा दवाब वश कार्यवाही नही किया गया था आज उसी तरह आशीष डबरे को जनप्रतिनिधी द्वारा पूरा संरक्षण मिल रहा है जब एक संपादक के साथ एैसा हो रहा है तो एक आम जनता के साथ क्या होता होगा ? जनप्रतिनिधी अपने पद को नही समझ रहे है कि जनप्रतिनिधी है क्या पर सही मायने में एक जनप्रतिनिधी जनता का सेवक होता है जनता के सुख दुख में सहयोग करना व सच्चाई के लिए खडे रहने वाला होता है जनप्रतिनिधी को काम एैसा करना चाहिए जिससे जनता उनकों हमेंशा याद करें जैसे कि स्व0 श्री कोरिया कुमार जी ने नाम कमाया आज भी लोग उन्हे याद करते है। जनप्रतिनिधी सिर्फ बांध बनवा दे ,रोड़ दिखवा दे ,भूमि पूजन और किसी उदघाटन के लिए नही होता । जनप्रतिनिधी व कोरिया प्रशासन को होना चाहिए कि बिना किसी दवाब के अपनी आंखों पर से पटटी हटाकर बिना किसी भेद भाव किए भ्रष्टाचार को बढावा न देते हुए सच्चाई का साथ दें । चाहे वह इंसान कितना भी अपना नजदीकी हो पर जनप्रतिनिधी को हमेशा सच का ही साथ देना चाहिए। सच के लिए डटे रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here