रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स जैसे नशे के सौदागर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपित सुखजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। नशे के सौदागर को पकड़ने का मामला रायपुर के आमानाका थाना इलाके के हीरापुर छठ तालाब के पास का है, जहां पुलिस को ट्रक क्र. सीजी 04 एलक्यू 1677 के केबिन से 1.2 ग्राम हेरोइन ड्रग मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपित सुखजीत सिंह (42) के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
आशंका जताई जा रही है कि जेल से जमानत पर छूटे कुछ आरोपित अब फिर से इस रैकेट को सक्रिय कर रहे हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपित सुखजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपित सुखजीत सिंह की निशानदेही पर अन्य सौदागरों पर भी पुलिस शिकंजा कस सकती है।
पिछले वर्ष लगातार हुई कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने कुल 20 युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की थी और उन्हें हवालात पहुंचाया था। इस कार्रवाई में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर सहित माया नगरी मुम्बई तक के सप्लायर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली थी। साथ ही कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जो राजधानी में होने वाली लेट नाईट वीकेंड पार्टी में रईसजादों को इस महंगे नशे की लत लगवाते थे, उन्हें पकड़ा गया था।