जिला कोरिया बैकुन्ठपुर में कलेक्टर ऑफिस के समीप धरने की प्रथम दिन की भ्रष्टाचार में लिप्त गुलाब डबरे व प्रभाकर डबरे द्वारा दूरसंचार विभाग में लाइनमैंन के पद पर रहकर अपने तरीके बदल बदलकर विभाग से लाखों रूपए अर्जित किया गया जिसका अपने विभाग से जमीन खरीदने की अनुमति नही लिया गया जब विभाग को जानकारी मिली तो विभाग द्वारा एक टीम बनाकर दोनों भाईयों पर छापा मारा गया जांच टीम को लंबा पैसा देकर दोनों भाईयों ने मामला रफा दफा कराया एक कहावत है जैसा बाप वैसा बेटा बाप शेर तो बेटा सवा शेर अपने बाप से सीख देकर उसी लाइन को उसका लडका पकडा जों कि फर्जी बिल लगाकर पैसा निकालना और बिल पर हस्ताक्षर न करने पर उस अधिकारी से मारपीट करना स्वास्थ्य विभाग में सेनेटाइजर के नाम पर लाखों रूपए स्वास्थ्य विभाग से निकाल लेना बिल किसी का और पैसा किसी का क्योंकि एैसे लोगां पर बैकुन्ठपुर की जनप्रतिनिधी के सहयोग से लूटेरे फलफूल रहे है बैकुन्ठपुर की जनता एैसे लोगों से पीड़ित है ग्रामवासियों ने कलेक्टर व जनपद को लिखित में शिकायत किया गया जिसको वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र में पुक्ता ढंग से उठाया जिसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही न होना राजनीतिक दवाब का इशारा करता है जब तक सभी बिदुओं की जांच कर कार्यवाही नही होगी तक तक संपादक सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक धरना पर बैठेगें
✍ संपादक ने धरने की जानकारी कलेक्टर व एस पी को दी……..
शिकायत पर कोई कार्यवाही न होना राजनीतिक दवाब का इशारा करता है