कोरिया–
शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण वनांचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की प्राथमिकता के साथ कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत ग्राम पंचायत आनंदपुर और विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पटमा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 56 लाख 32 हज़ार रुपये की स्वीकृति जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत दी है। खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, सहपठित छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र “स्वास्थ्य देखभाल” के तहत कलेक्टर श्री धावड़े ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यापालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त किया है।
उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 56 लाख 32 हज़ार की स्वीकृति दी गयी है जिसमें प्रत्येक के लिए 28 लाख 16 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कलेक्टर श्री धावड़े एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत प्रशासनिक अमले सहित दुर्गम क्षेत्र आनंदपुर और गोयनी पहुंचे थे और यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया था। कलेक्टर ने इस क्षेत्र की जनता के हित एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुगम बनाने के लिये यह स्वीकृति दी है।
✍ शहर से दुर्गम वनांचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी सुनिश्चित वनांचल क्षेत्र आनंदपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की कलेक्टर ने दी स्वीकृति……
डीएमएफ से आनंदपुर सहित पटमा में भी कुल 56 लाख की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन