Home वायरस ✍वैक्सीन लगवाने के बाद भी रायपुर कोतवाली सीएसपी निकले...

✍वैक्सीन लगवाने के बाद भी रायपुर कोतवाली सीएसपी निकले पॉजिटिव……..

बिना मास्क के लोग सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे

218
0

रायपुर। : प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस बीच कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाने के बाद रायपुर पुलिस के सीएसपी अंजनेय वाष्णेय कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएसपी को सर्दी, खांसी, बुखार के साथ शरीर में दर्द भी था। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि वे कलेक्ट्रेट में एक दिन पहले आयोजित बैठक में भी शामिल हुए थे, जबकि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थीं। बताते चलें कि इन दिनों कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों में लापरवाही काफी बढ़ गई है। बिना मास्क के लोग सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं। जबकि सरकार और प्रशासन लगातार यह कह रहा है कि बिना मास्क के घर से न निकलें।

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और जहां तक हो सके शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके साथ ही जिन लोगों को कोरोना के टीके की पहली या दोनों डोज लग चुकी हैं, वे भी ये न समझें कि अब उन्हें संक्रमण नहीं हो सकता है। ऐसे में प्रशासन ने लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए एक बार फिर से मुहिम छेड़ दी है। जगह-जगह पर निगम कर्मचारी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काट रहे हैं।

उधर, इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार अधिकारियों और संबंधित विभाग के मंत्रियों के साथ चर्चा कर जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल, उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि आगामी होली पर कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here