Home भष्टाचार ✍ सत्ता के बल पर प्रशासन को रखा ताक पर……….

✍ सत्ता के बल पर प्रशासन को रखा ताक पर……….

आदेश की धज्जियां उडाते हुए मकान का निर्माण

450
0


जिला कोरिया बैकुन्ठपुर एस डी एम द्वारा नवनिर्माण मकान को रोकने का आर आई को दिया गया तत्काल आदेश।


पर आर आई व प्रभाकर डबरे के बीच में क्या समझौता व क्या लेन देन हुआ क्या दवाब हुआ कि अभी भी काम जोरो शोरो से चल रहा है प्रभाकर डबरे व आर आई के बीच काफी लंबी बात चलने के बाद एैसा क्या हुआ कि अब भी रात 11 बजे तक निर्माण कार्य जारी है पैसे के बल पर या पहुंच के बल पर ?

एस डी एम के आदेश की एक जीती जागती मिशाल जिसमें एस डी एम ने लिखित में तत्काल आर आई को नवनिर्माण रोकने का आदेश दिया पर अनावेदक प्रभाकर डबरे आत्मज संतोष डबरे ने एस डी एम के आदेश की भी धज्जियां उडा दी कानून के ज्ञाताओं द्वारा एस डी एम को गुमराह करते रहे कि काम नही चल रहा है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि झूठ बोलने वालों का ही बोल बाला है चाहे वो न्यायालय में हो या बीच बाजार में सोचने वाली बात है कोई नव निर्माण मकान के लिए एस डी एम नगर निवेश ,नगर पालिका, में नक्शा लगाना अनिवार्य होता है पर सब नियमों को ताक पर रखकर एवं एस डी एम के आदेश की धज्जियां उडाते हुए मकान का निर्माण नही रोका जा सका जबकि सभी विभागों को लिखित रूप से शिकायत किया गया सभी विभाग कुंभकरन की नींद जैसे सो रहे है या पैसे व दवाब के बल पर कोई कार्यवाही नही हो रही है पूर्व में तहसीलदार द्वारा स्टे दिया गया था स्टे के बाद भी निर्माण कार्य चलता रहा जो कि आर आई द्वारा लिखित में दिया गया था कि कार्य जारी है फिर भी राजस्व विभाग अपने कार्यकलापों को लेकर नजरअंदाज करता रहा इसी प्रकार एस डी एम ने 25-03-2021को तत्काल काम रोकने के निर्देश दिए पर लिखित आदेश को भी नजरअंदाज करते हुए काम की रफतार और बढा दी गई है इससे प्रतीत हो रहा है कि प्रभाकर डबरे कोरिया प्रशासन को चुनौती दे रहा है सत्ता के बल पर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here