Home भष्टाचार ✍ बैकुण्ठपुर चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट………

✍ बैकुण्ठपुर चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट………

एस.सी एस.टी एक्ट लगाने की दी गई धमकी...

312
0


जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में नगर निवेश के सर्वेयर बजरंगी रात्रे से जमीन में मकान बनाने कि परमिशन को लेकर संपादक से 20 हजार रू. की मांग की गई, तभी संपादक ने पैसा देने से इंकार कर दिया, संपादक की जमीन 25 बाई 60 का डायवर्सन है और उस पर मकान निर्माण करवाना चाहते हैं लेकिन रात्रे नें संपादक के विरूद्ध में टिप्पणी किया जिसकी शिकायत संपादक ने शपथ पत्र द्वारा कोरिया कलेक्टर को दिया है और तो और रात्रे द्वारा एस.सी एस.टी एक्ट लगाने की धमकी भी दी गई पूर्व में जितने भी नव निर्माण मकान के लिए परमिशन दिए हंै उन सभी से रिश्वत लिया गया है, रात्रे का कहना है कि मेरे पास अच्छे अच्छे लोगो की नहीं चलती है तो तुम्हारे जैसे पत्रकार मेरा क्या बिगाड़ पाएंगे, संपादक ने कोरिया कलेक्टर को उक्त सभी बातों से अवगत कराया गया है, और मौखिक रूप से बैकुण्ठपुर एस.डी.एम साहब को भी अवगत कराया गया तब उन्होने बैकुण्ठपुर की नगरपालिका की सी.एम.ओ को इस संबंध में मोबाइल द्वारा बोला और सी.एम.ओ ने कहा की मैं मौके पर जा के देख लूँगी और दिनांक 19.02.2021 शाम समय 6ः30 के करीब संपादक का सी.एम.ओ से मोबाइल द्वारा बात हुआ और सी.एम.ओ ने संपादक को अभद्रता पूर्ण जवाब दिया कि, कहीं भी शिकायत करो मंै तुम्हारा काम नहीं कर पाउंगी और इतना कह फोन कट कर दिया, संपादक ने इस विषय पर माननीय अंबिका सिंह देव जी को भी शिकायत किया, संपादक को आश्वासन दिया गया है कि, मैं बात करके बताती हूँ, इससे साबित होता है कि बैकुण्ठपुर के अधिकारी कर्मचारी भुख्खड़ के साथ-साथ बेलगाम भी हो चुके हैं और भ्रष्टाचारी होने का प्रमाण देते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here