बिलासपुर।जशपुर नगर में एक कौआ की मौत के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है। अंग्रेजी शराब दुकान के पास मिले इस कौएं को पशु चिकित्सा विभाग की मदद से पोस्टमार्टम कराया गया। सैंपल लेने के बाद अब सभी को रिपोर्ट आने का इंतजार है। बर्ड फ्लू को लेकर लोग पहले ही दहशत में है।मामला जिले के बगीचा तहसील का है। जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय के अंग्रेजी शराब दुकान के पास सोमवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक कौआ मरा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमल मौके पर पहुंचा । पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने मृत कौएं को कब्जे में लेकर जांच के लिए उसका सैंपल लिया। कौएं के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है।
बर्ड फ्लू को लेकर जारी अलर्ट के बाद प्रशासन एवं वन विभाग ने कमर कस ली है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोल्ट्री फार्म के पास भी कीटाणुनाश्ाक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही पक्षियों व वन्य प्राणियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यदि किसी तरह संकेत मिलते हैं तत्काल सावधानी बरती जा सके। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।बाजार में मास्क का पालन अनिवार्य है। पशु चिकित्सक व अधिकारी कौएं और अन्य पक्षियों पर सतत निगरानी रखे हुए हैं। जिससे की किसी भी परिस्थिति में समस्या से निपटा जा सके। फिलहाल सभी को रिपोर्ट का इंतजार है।