बिलासपुर।रायगढ़ जिले में चिर प्रतिक्षित श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। जन-जन की आस्था को जोड़ने तथा श्रीराम के मंदिर में योगदान देने हेतु जन-जागरण अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा। भक्तों ने अपने संदेश में कहा कि अगाध सिंधु पर सेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह आप हम सभी श्रीराम के पावन मंदिर निर्माण में अपना योगदान देकर सौभाग्य के भागी बन सकते हैं।श्रीराम भक्तों का टोला 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच प्रत्येक नगर शहर एवं गांव में भ्रमण करते हुए आपके द्वार भी पहुंचेगा। मंदिर निर्माण हेतु मात्र 10 रुपए की रसीद बनाई गई है, वहीं श्रद्धा एवं स्वेच्छा से धनदान दिया जा सकता है। विश्व हिंदू परिषद परामर्शदात्री समिति के सदस्य महंत त्रिवेणीदास की उपस्थिति में शनिवार को जन-जागरण कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कार्य योजना बनाई गई।
लंबोदर मानिकपुरी, यदुनाथ पटेल, राजेश सावड़िया, विजय शर्मा, राकेश गायत्री, संजय गुप्ता, सुमीत रावलानी, आनंदवर्धन गवेल, गौरव वैष्णव, तुलसी दास महंत, सौरभ अग्रवाल, आर्यन पाण्डेय, अभिषेक वर्मा, नीलेश ठाकुर, राकेश धृतलहरे, हरेराम चंद्रा, प्रेम ठाकुर सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
रामभक्त मंदिर निर्माण को लेकर शहर की गलियों से लेकर गांव-गांव में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। मोहल्ला स्तर पर समिति का गठन भी किया जा रहा है। जिससे की जनजागरण अभियान को आसानी से सफल बनाया जा सके। भक्तों में इसका उत्साह भी देखते बन रहा है।