रायपुर। गणतंत्र दिवस के लिए अब सुपर बाजार पूरी तरह से तैयार होने लगे है। एक बार फिर से उपभोक्ताओं को एक के साथ एक फ्री व निश्चित खरीदारी पर उपहार पाने का अवसर मिलेगा। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ता भी इसे काफी पसंद करते है और उनके लिए ही इन आफरों की प्लानिंग की जाती है।
कारोबारी गिरीश रेलवानी ने बताया कि वैसे तो हर सप्ताहांत में ग्राहकों को स्पेशल आफर दिए जाते हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस वाले हफ्ते के लिए तो विशेष आफरों की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ही रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा इसमें भी उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जाएगा। त्योहारी सीजन में पहली बार ग्राहकों के लिए सुपर बाजार में सोना- चांदी आफर चलाया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। इस बार भी ग्राहकों के फायदे के लिए ही आफर बनाए जा रहे हैं। इन्हें काफी पसंद किया जाएगा। इन्हें लेकर सुपर बाजारों में खास तैयारियां चल रही हैं। बाजार प्रबंधकों का कहना है कि इस बार कुछ आफर्स ऐसे हैं जो उपभोक्ताओं के लिए बेहद खास होंगे।
इन दिनों खाद्य तेलों और आटे की कीमतों में तेजी बनी हुई है। खाद्य तेलों की कीमतों में 80 से 90 रुपये प्रति डिब्बे की बढ़ोतरी है। साथ ही ब्रांडेड आटे की कीमतों में 20 रुपये तक बढ़ोतरी हो गया है। 170 रुपये (प्रति पांच किलो) में मिलने वाला ब्रांडेड आटा इन दिनों 190 रुपये (प्रति पांच किलो) पार हो गया है। बाकी चीजों की कीमतों में अभी स्थिरता बनी हुई है। दालों की कीमतों में 10 रुपये किलो तक की गिरावट आ गई है।