रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट 2019 के परिणाम के बाद अब उसके प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए हैं। 19 विषयों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा के परिणाम के बाद अभ्यर्थियों को व्यापम के प्रमाण पत्र की जरूरत थी। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
इसके तहत सेट परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र दिखाना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। ऐसे में 4000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट कर अपना सेट परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
तीन साल तक लगातार राज्य पात्रता परीक्षा लेने के बाद व्यापम को को अब एक बार फिर परीक्षा कराने के लिए यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) से अनुमति लेनी पड़ेगी। यूजीसी ने व्यापमं को सिर्फ तीन साल के लिए ही राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) कराने की अनुमति दी थी। सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कालेज में पढ़ाने की पात्रता मिलती है।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने करीब 19 विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा ली थी। इनमें प्रमुख विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, इतिहास, भूगोल, रसायन, लाइफ साइंस, गणित समेत अन्य विषयों में परीक्षा हुई थी।