Home पूजा-पाठ ✍ छठ पर्व पर तालाबों की सफाई वेदी के लिए जगह भी...

✍ छठ पर्व पर तालाबों की सफाई वेदी के लिए जगह भी चि-ति……

तालाब पार व निर्मित कुंड की सफाई के बाद वेदी के लिए जगह भी चि-ति किया

182
0

दुर्ग। छठ पर्व के लिए बुधवार को दुर्ग निगम क्षेत्र के तालाबों की सफाई कराई गई। तालाब पार व निर्मित कुंड की सफाई के बाद वेदी के लिए जगह भी चि-ति किया गया।

छठ पर्व पर तालाबों की सफाई सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में मंगलवार को विधायक अरुण वोरा व महापौर ने निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे। निर्देश पर बुधवार को निगम प्रशासन द्वारा दुर्ग के पुजेरी तालाब, कातुलबोर्ड का शीतला तालाब, सतरुपा शीतला तालाब, दीपक नगर का रेवा तालाब, बोरसी स्थित बोरसी तालाब, ठगड़ाबांध, शक्ति नगर सहित अन्य तालाबों के किनारे तथा कुंड की सफाई कराई गई। कुंड की सफाई के बाद तालाब पार में वेदी के लिए जगह चि-ति किया गया। तालाब के प्रवेश मार्ग पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। तालाब क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था भी की गई। महापौर के निर्देशानुसार प्रवेशद्वार और बेरीकेड्स की व्यवस्था भी की जा रही है। कोरोना से बचाव के संबंध में किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने बैनर लगाया जा रहा है वहीं लोगों को तालाब क्षेत्र में बेवजह भीड़ नहीं बढ़ाने की हिदायत भी दी जा रही है। बुधवार को तालाबों की सफाई के साथ-साथ व्यवस्था बनाने का काम निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेंद्र सराटे के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का गैंग लगाकर किया गया। सतरुपा शीतला तालाब में जेसीबी के माध्यम से कुंड के अंदर से कचरा निकाल कर सफाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here