Home घटना ✍ वजन में गड़बड़ी दुकानदारों पर कार्रवाई……..

✍ वजन में गड़बड़ी दुकानदारों पर कार्रवाई……..

कुछ संस्थानों द्वारा एमआरपी से अधिक कीमत में माल बेचा जा रहा था

153
0

रायपुर। त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कारोबारियों ने तरह-तरह की आकर्षक योजनाएं चलाई थी। लेकिन इन योजनाओं के साथ ही कुछ कारोबारी संस्थानों द्वारा वजन में गड़बड़ी करने के साथ ही एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने वाले 22 कारोबारियों पर नापतौल विभाग ने कार्रवाई की है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक से दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। साथ ही कई केस लंबित भी हैं।

गौरतलब है कि नवरात्रि शुरू होते ही त्योहारी सीजन का शुभारंभ हो जाता है और इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बाजार में खरीदारी बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि नापतौल विभाग ने त्योहारी सीजन में जांच तो 50 से अधिक संस्थानों में की,लेकिन गड़बड़िया 22 में पाई गई। नापतौल विभाग के अधिकारी एसएस राय ने बताया कि त्योहारी सीजन में अधिकारियों की टीम लगातार गड़बड़ी करने वाले कारोबारी संस्थानों की जांच में लगी रही। नापतौल विभाग द्वारा जाचं के दौरान देखा गया कि कुछ संस्थानों द्वारा उपभोक्ताओं को भ्रमित करने के लिए वस्तुओं पर गलत स्टीकर भी लगा दिए थे। इसके चलते कीमत के साथ ही क्वालिटी में भी अंतर आ जाता।

कुछ संस्थानों के जांच में वजन में गड़बड़ी करते भी पाया गया। त्योहारी सीजन व मुख्य बाजार से दूरी का फायदा उठाते हुए कुछ संस्थानों द्वारा एमआरपी से अधिक कीमत में माल बेचा जा रहा था। विभाग ने इसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की।

आदेश जारी होने के बाद भी मिष्ठानों में उसके उपयोग की जानकारी न देने वाले मिष्ठान भंडारों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें मिठाई के निर्णांण की तिथि, समय और उसमें उपयोग सामग्री का विवरण देना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here