बिलासपुर। अंबिकापुर शहर से लगे चेंद्रा क्षेत्र में ट्रक का टायर बदलते समय जैक और चक्का चालक के ऊपर गिर पड़ा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। ट्रक के खलासी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चेंद्रा चौकी पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रवाना किया, यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक के सहयोगी विमल कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश के ग्राम जोगा, थाना मैनपुरी निवासी रामबालक सिंह पिता स्व.रामदास (50) ट्रक चालक का काम करता था। पांच नवंबर को वह अपने उस्ताद के साथ ट्रक क्रमांक एचआर 38 टी 5436 से दिल्ली से सेव फल लेकर झारसुगड़ा, राउरकेला जाने के लिए निकला था। रास्ते में पारी-पारी ट्रक चलाते वे झारसुगुडा पहुंचे। यहां सेव खाली करने के बाद 13 नवंबर को झारसुगड़ा के भूषण कंपनी से लोहा लोड करके दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ट्रक का टायर पंचर हो गया। पंचर बनाने के लिए चालक रामबालक जैक लगाकर टायर खोल रहा था, इसी दौरान जैक फिसल गया और ट्रक का टायर और जैक उसके ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर ही बेहोश हो गया था। अस्पताल लाते तक उसकी मौत हो गई थी।
मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुटरापारा सिंगरा निवासी दुहन मराबी पिता शंकर मराबी (25) की मौत हो गई, उसके पिता का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दुहन 13 नवंबर को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल में दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम माडी समधियाना मेहमानी के लिए गया था। वापसी में ग्राम सिंघमढोल घाट के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया, जिसमें दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। दुर्घटना में दुहन को गंभीर चोटें आई थी। दोनों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद इन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रिफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान 16 नवंबर की सुबह नौ बजे उसकी मौत हो गई। घायल पिता का उपचार चल रहा है।