भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप-2 में हादसा हो गया हो गया। लोहे की पाइप गिरने से एक महिला ठेका मजदूर की मौत हो गई। दो अन्य महिला मजदूर चोटिल हो गई हैं। घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से संयंत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षित कामकाज को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया जा रहा है। लंबे समय के बाद इस तरह का हादसा हुआ है, जिसमें कर्मचारी की मौत हुई है।
स्टील मेल्टिंग शाप-2 (एसएमएस-2) में रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की महिला ठेका मजदूर काम कर रही थीं। धमन भठ्ठी के ईंट को जोड़ने वाले पाउडर को तीनों महिला मजदूर बोरियों में भर रही थीं। इसी के समीप एक जेसीबी स्क्रैप आदि उठा रहा था। ठोकर लगने से समीप में रखे लोहे की पाइप महिला मजदूरों पर गिर गई।
इसकी चपेट में आने से मौके पर ही 48 वर्षीय श्याम कुंवर बाई की मौत हो गई, जबकि रामेश्वर साहू और मीरा बाई जख्मी हो गईं। वहीं, संयंत्र के कर्मचारी बता रहे हैं कि महिला जिस स्थान पर काम कर रही थीं, उसके समीप ही जेसीबी से काम कराया जा रहा था। अचानक जेसीबी के मुड़ने की वजह से घटना हुई। वहां कोई सुपरवाइजर नहीं था। न ही कोई निगरानी की जा रही थी, जिसके कारण चालक को महिलाओं की उपस्थिति की जानकारी मिल सकी।