बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम पर्रेगुड़ा करहीभदर स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल भोला पठार में अब भालू पहुंचने लगे हैं। इसका एक वीडियो बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के मुताबिक भालू यहां शाम पांच बजे पहुंचा हुआ था। इस वीडियो व फोटो में भालू काफी बड़ा व आदम कद का दिखाई दे रहा है। वीडियो व फोटो देखकर लोग डरे सहमे हुए हैं कि कहीं भालू बस्ती की ओर ना आ जाए। भोला पठार काफी वृहद क्षेत्र में और जंगल के ऊपर पहाड़ों में मंदिर है। अक्सर यह इलाका सुनसान भी रहता है, लेकिन घूमने आने वालों की कमी यहां नहीं रहती। रोज कोई ना कोई यहां घूमने के लिए पहुंचते ही हैं। तो वही सीजन में भीड़ भी बढ़ जाती है। प्राकृतिक चीजों से सौंदर्य यहां भरा पड़ा है। ऐसे में अब भालू की आवाजाही से पर्यटकों को भी खतरा हो सकता है। भालू का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह मुख्य मंदिर में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है। जहां फिर वह कुछ देर ठहरने के बाद दूसरे पेड़ के पास जाकर खड़ा हो रहा है फिर नारियल खाने के लिए पेड़ पर बांधे गए मन्नत फल को तोड़ा है। इस पूरी घटना की रिकार्डिंग वहां पर मौजूद पुजारी व अन्य लोगों ने की है। जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
भोला पठार जंगलों से घिरा हुआ तो है, लेकिन काफी लंबे समय बाद यहां भालू देखने को मिला है। बताया जाता है कि गर्मी के दिनों में भी यहां दोपहर में भालू आया करते थे। पानी की तलाश में कभी-कभी अन्य जंगली जानवर भी यहां भटकते रहते हैं। लेकिन मंदिर के भीतर गर्भगृह तक भालू का प्रवेश करना पहली बार देखा गया है। इससे इस सुनसान इलाके में घूमने जाने वाले लोगों को खतरा हो सकता है। मंदिर समिति द्वारा भी यह अलर्ट जारी किया गया है कि घूमने आ रहे हैं तो अकेले बिल्कुल ना आए। सावधानी के साथ घूमने जाए। अगर कहीं भालू दिखता है तो उसे किसी तरह से ना छेड़े और चुपचाप अपने रास्ते चलते रहे।