Home घटना ✍ भू माफियाओं के द्वारा भूमि को बिना किसी वैध अनुमति के...

✍ भू माफियाओं के द्वारा भूमि को बिना किसी वैध अनुमति के प्लाटिंग करके खुलेआम बेचा जा रहा ………

अब भूमाफिया आसपास के गांव की ओर रुख कर रहे हैं

219
0

अंबिकापुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में शासकीय जमीनों में अवैध कब्जा करने वाले अब पहाड़ी इलाके को भी काट कर अतिक्रमण करने में लग गए हैं। खुलेआम हो रहा कब्जा किसी से छुपा नहीं है लेकिन इस पर नकेल कसने की पहल नहीं हो रही है। नगर अब स्थिति यह है कि शासकीय जमीन बहुत ही कम बची है। अब भूमाफिया आसपास के गांव की ओर रुख कर रहे हैं। भू माफियाओं के द्वारा कृषि योग्य भूमि को बिना किसी वैध अनुमति के प्लाटिंग करके खुलेआम बेचा जा रहा है।

रामानुजगंज से सटे ग्राम पंचायत पुरानडीह में कुछ इसी तरह शासकीय जमीन पर कब्जे का खेल चल रहा है। राजस्व अमले की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। राजस्व विभाग के जमीनी अमले से भू माफियाओं की इस प्रकार की साठगांठ है कि आम आदमी जहां कार्य कई बार दौड़ने के बाद भी नहीं होता है तो इनका कार्य रात में भी करने के लिए कर्मचारी तैयार बैठे रहते हैं। पुरानडीह इलाके में पहाड़ी क्षेत्र को काट कर वहां कब्जा किया जा रहा है। इस ओर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो पहाड़ी इलाका कुछ दिनों में समतल भूमि में बदलकर बिक जाएगा।

क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर फर्जी पट्टा बनाने की शिकायत मिल रही है। यदि उक्त जगह पर जांच उपरांत शिकायत सही पाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here