दुर्ग । बुधवार को जिले में 171 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना जांच के लिए जिले में बुधवार को 978 लोगों का सैंपल लिया गया था। इसमें से 587 लोगों ने रैपिड एंटीजन,117 ने ट्रनाट और 274 ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। जिसमें 171 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं कोरोना से जिले में चार लोगों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। कलेक्टर ने बिना मास्क पहनकर बाहर घूमने वालों से सौ रुपये जुर्माना लिए जाने का भी निर्देश दिया है।
दुर्ग : जिले में 171 कोरोना संक्रमित मरीज मिले ………
जिसमें 171 कोरोना पॉजिटिव निकले