Home छत्तीसगढ़ नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु आवेदन 15 अक्टूबर तक……..

नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन हेतु आवेदन 15 अक्टूबर तक……..

उपभोक्ता सहकारी समितियाँ तथा स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित

280
0

कोरिया 05 अक्टूबर 2020/ अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर ने बताया कि नव गठित 11 पंचायतों जनकपुर, मुड़ीझरिया, डूभापानी, मझगवाँ, पतरापाली, खुटरापारा, जटासेमर, गोल्हाघाट, शिवपुर, अंगा, टेंमरी के लिए  शासकीय उचित मूल्य दुकान तथा चेरवापारा  दुकान आई0डी0 क्र० 532001010 एवं सलका आई0डी0क्र0 532001024 की निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।  इस हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्पस), प्राथमिक कृषि साख समितियों, महिला स्व0 सहायता समूहों, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ तथा स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत से 15 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा0), बैकुण्ठपुर के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। अन्य सहकारी सहमतियों को छत्तीसगढ़ स्वायता सहकारिता अधिनियम 1999 (क्र0 2 सन 2000) के अधीन पंजीकत होना अनिवार्य है तथा अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का पंजीयन कम से कम 3 माह पूर्व का होना अनिवार्य है । निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here