Home छत्तीसगढ़ ✍ सिविल सेवा परीक्षा चार को 35 केंद्र रायपुर में……

✍ सिविल सेवा परीक्षा चार को 35 केंद्र रायपुर में……

इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के वास्ते लगाये गये लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया

174
0

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से चार अक्टूबर को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी के 35 केंद्रों पर 13 हजार 868 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9ः30 से 11ः30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02ः30 बजे से शाम 04ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। रायपुर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का संचालन किया जाना है। परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था का प्रदर्शन कम से कम पांच जगहों में किया जाना है, ताकि परीक्षार्थियों की भीड़ न हो।

इस बात का ध्यान रखें कि होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन और कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों को इस बात की जानकारी स्वयं घोषित करना होगा।कोरोना पीड़ित परीक्षार्थियों के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जानी है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश और निकलने के समय शारीरिक दूरी का पालन करना है। आज हुई बैठक में बड़ी संख्या में आला-अफसर मौजूद रहे। यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है। इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के वास्ते लगाये गये लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था।

परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है।

– परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं।

– परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

– परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here