अंबिकापुर। शहर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद गुदरी बाजार में पिछले कुछ दिनों से सब्जी दुकानें संचालित होने की शिकायत के बाद रविवार सुबह राजस्व और निगम के उड़नदस्ते ने वहां छापा मारा। इस दौरान वहां करीब 30 से 35 दुकानें संचालित हो रहीं थी। टीम के पहुंचने के बाद दुकानदारों में भगदड़ मच गई। कई दुकानदार तो अपनी दुकान छोड़कर वहां से भाग गए। टीम ने दुकानदारों को दुकानें नहीं लगाने की कड़ी समझाइश दी और दोबारा दुकानें खोलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस बार के लॉकडाउन में प्रशासन के द्वारा दूध, दवा और पशु चारा की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। आदेश के परिपालन में शहर में सभी दुकानें पिछले कई दिनों से बंद हैं।
रविवार को लॉक डाउन के छठवें दिन गुदरी बाजार में अनाधिकृत रूप से कुछ दुकानदारों ने सब्जी दुकान खोल दी थी। पिछले तीन दिनों से यह शिकायत सामने आ रही थी। दुकानें खुलने के कारण लोग भी वहां सुबह छह से आठ बजे के बीच दूध खरीदने की छूट के दौरान गुदरी बाजार पहुंचकर सब्जी खरीदने रहे थे।
सूचना पर रविवार सुबह सात बजे राजस्व निरीक्षक शशिकांत दुबे के नेतृत्व में निगम का उड़न दस्ता वहां पहुंचा। जैसे ही टीम वहां पहुंची दुकान लगा रहे दुकानदारों में भगदड़ मच गई। वे कार्रवाई से बचने इधर-उधर भागने लगे। निगम और राजस्व की टीम ने सभी दुकानदारों को बुलाकर तत्काल दुकान बंद करने को कहा और लॉकडाउन के दौरान दुकानें नहीं खोलने की चेतावनी दी। इसके बाद दुकानदार अपनी दुकान समेट वहां से चले गए।