कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने कलेक्टर किरण कौशल ने जिले के समस्त नगरीय निकाय तथा कुछ बड़े ग्रामों में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। विकासखंड करतला के उप तहसील बरपाली के 11 ग्रामों में भी 23 सितंबर सुबह पांच बजे से दो अक्टूबर रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी तारतम्य में लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तहसीलदार ने गांव प्रमुखों के साथ बैठक ली।
नायब तहसीलदार पंचराम सलामे ने बरपाली उप तहसील के चिन्हित ग्राम पंचायतों के पटवारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवार के साथ बैठक की। बैठक में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई तथा लॉकडाउन के दौरान खुलने और बंद रहने वाले दुकानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नायब तहसीलदार ने बैठक में बताया कि लॉकडाउन को सफल और कड़ाई से पालन कराने गांव प्रमुखों को कहा है। चिन्हित 11 ग्राम पंचायतों के अलावा अन्य ग्रामों के व्यक्तियों को भी गांव से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। केवल आपातकाल परिस्थिति में ही आने-जाने की अनुमति रहेगी। लॉकडाउन रहने वाले बरपाली उप तहसील के चिन्हित 11 ग्रामों में ग्राम कनकी, तरदा, सरगबुंदिया, बरपाली, खरहरी (मड़वारानी), पचपेड़ी, सोहागपुर, फरसवानी, उमरेली, कोथारी एवं ग्राम खरवानी शामिल है।