छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बस अधिनियम के अंतर्गत अभी हाल ही में नियम बनाया गया है, कि बसों में भी सामाजिक दूरी व मास्क लगाकर ही यात्रा कर सकते हैं, लेकिन यहाँ देखने में कुछ ंअलग ही नजर आ रही है, बस के ड्राइवर, कंडेक्टर व आॅटो रिक्सा के चालकों द्वारा नियमों को तोड़ते हुए ओवर लोड किया जा रहा है 40 सीटर की गाड़ियों में 70 यात्री जबरन ठँूसकर ले जाया जा रहा है, मौका का फायदा उठाते हुए यात्रियों से किराया भी मनमाना लिया जा रहा। जिसकी जिम्मेदार यातायात विभाग व आर.टी.ओ को माना जा रहा है, यातायात विभाग सिर्फ जगह जगह बेरिकेट लगाकर गरीब लोगों को परेशान करने में ही व्यस्त है, छोटे मोटे 2 चक्के वाहनों को ही परेशान किया जाता है यातायात पुलिस लोगो से मास्क, लाईसेंस, तरह-तरह की कमियाँ बताकर डरा कर पैसा वसूल लेते हैं लेकिन शासन की नियमों की धज्जियाँ उड़ा रही बस टैक्सी, आॅटो पर यातायात की नजरें नहीं पड़ रही जबकी कोरोना अत्यधिक तेज गती से फैल रही है यातायात विभाग को इस तेज गती से फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा बनाए नियमों का पालन कड़ाई से करवाना चाहिए जिससे कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ने के बजाए घटे।