Home घटना ✍ बिना जांच भर्ती हुआ युवक कोविड अस्पताल में……..

✍ बिना जांच भर्ती हुआ युवक कोविड अस्पताल में……..

कोविड उपचार केंद्र में बिना जांच रिपोर्ट के भर्ती होने से बेखबर थे। सांस लेने में परेशानी की जानकारी मिलने पर उसे तत्काल आइसीयू में भर्ती कर लिया गया

307
0

अंबिकापुर। नगर के कंपनी बाजार निवासी एक व्यवसायी युवक की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। सांस लेने में परेशानी बढ़ी और उसने स्वयं एंबुलेंस के लिए फोन किया और स्वयं के स्वास्थ्यगत परेशानियों की जानकारी दी। सोमवार को देर शाम एंबुलेंस के साथ चालक व्यवसायी के घर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर आए। युवक की स्थिति काफी खराब थी। बिना जांच के वह मेडिकल कालेज के कोविड उपचार केंद्र में भर्ती हो गया। इधर कोविड-19 का दारोमदार संभाल रहे अधिकारी युवक के कोविड उपचार केंद्र में बिना जांच रिपोर्ट के भर्ती होने से बेखबर थे। सांस लेने में परेशानी की जानकारी मिलने पर उसे तत्काल आइसीयू में भर्ती कर लिया गया था। मरीज की तलाश में लगे चिकित्सकों ने जब कोविड उपचार केंद्र के रिकार्ड को खंगाला, तो पता चला कि एक युवक को कंपनी बाजार से मेडिकल कालेज के कोविड उपचार केंद्र के आइसीयू में भर्ती किया गया है। इसके बाद मरीज की केस हिस्ट्री लेने कहा गया। युवक का सैंपल जांच के लिए लिया गया, तो प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। आरटीपीसीआर जांच में भी पाजिटिव निकला। गंभीर स्थिति में युवक के भर्ती होने की जानकारी मिलने पर उसे आवश्यक उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वर्तमान में कोविड उपचार केंद्र के आइसीयू में आठ मरीजों का उपचार चल रहा है।

कोविड अस्पताल के आइसीयू में भर्ती व्यवसायी युवक ने तबियत खराब लगने पर जिस प्रकार जागरूकता दिखाई, उसे चिकित्सक अच्छी पहल मान रहे हैं। डा. अनुपम मिंज ने बताया कि पहले तो घबराहट हो रही थी कि मरीज को कहीं सामान्य बीमारी न हो। जब डा. रोशन वर्मा ने मरीज की केस हिस्ट्री का अवलोकन किया, तो उन्होंने तत्काल सैंपल जांच कराया। इसके बाद पता चला कि युवक में सांस लेने की क्षमता कम थी। इसे देखते हुए उसे आक्सीजन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here