Home यात्रा ✍ रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने हरी झंडी दे...

✍ रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी …….

164 दिन बाद इस मार्ग में सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी

249
0

बिलासपुर।  कोरोना संकट के बीच अंबिकापुर मार्ग में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। 164 दिन बाद इस मार्ग में सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी है। चार सितंबर से पटरी पर यह ट्रेन दौड़ेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 08241/08242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार सितंबर से शुरू होगा। 08241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार से 29 सितम्बर तक व 08242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच से 30 सितंबर तक करने का निर्णय लिया गया है।

लॉकडाउन की घोषणा होते ही 22 मार्च से इस मार्ग में यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसके बाद से यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। रेल यात्रियों समेत आम जनता को काफी समस्या आ रही थी। बस सेवा भी इस मार्ग में बाधित है। लिहाजा आम जनता को अब इससे काफी राहत मिलेगी। दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। प्लेटफार्म पर यात्रियों की जांच भी होगी।

08249/08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी चार से सितंबर से शुरू होगा। 08249 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को) चार से 29 सितंबर, तक व 8250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक रविवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ) पांच से 27 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह 07815 रायपुर-केटी डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार से 29 सितंबर तक व 07816 केटी-रायपुर डेमू स्पेशल का परिचालन पांच से 30 सितंबर तक परिचालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here