रायपुर। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार आज रविवार को शहर पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल रविवार को लॉकडाउन हटाने का फैसला नहीं लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कलेक्टोरेट परिसर में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई थी। इसमें रविवार के लॉकडाउन को हटाने को लेकर चर्चा हुई थी। हालांकि इस प्रस्ताव पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक मत नहीं थे।
प्रशासन का मानना है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में फिलहाल रविवार को लॉकडाउन हटाने पर विचार करना ठीक नहीं है। शहर में गणेश उत्सव के दौरान अब सख्ती बढ़ा दी गई है। झांकी देखने निकलने या भीड़ जमा करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि प्रशासन ने गणेश उत्सव के लिए जो गाइड लाइन जारी की है उसका पालन करना अनिवार्य है। इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई तय है।
कोरोना टेस्टिंग को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। यदि मामूली भी अंदेशा हो तो कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई कोरोना टेस्ट कराने में आनाकानी करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है। यहां तक कि एफआइआर भी कराई जा सकती है। अगर किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है तो यह देखना पड़ेगा कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों या संपर्क में आए लोगों की जांच हुई कि नहीं, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एक्टिव सर्विलांस की होगी।