रायपुर। राजधानी रायपुर में दो हफ्ते के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान आंशिक रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में सुनियोजित नीति के साथ यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पूरे शहर में दोहर तीन बजे तक ही व्यापार व्यवसाय की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही अलग- अलग तरह के व्यवसाय और दुकानों को अलग- अलग दिन खोले जाने के निर्देश हैं। प्रशासन के आगामी आदेश तक इसी तरह दुकानों और व्यवसाय का संचालन होगा। आज शहर में किराना सहित डोमेस्टिक रिपेयरिंग, ऑटो पार्ट्स, स्टेशनरी, इलेक्ट्रिकल्स जैसी दुकानें खुलेंगी, जबकि कपडा, जूता जैसे सामान आज नहीं मिलेंगे। वहीं पंडरी का थोक कपडा बाजार और मालवीय रोड की दुकानें भी आज नहीं खुलेंगी। सभी तरह की दुकानें सिर्फ 6 घंटे के लिए ही खुलेंगी।
बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है। राज्य में अब तक कुल 11020 लोग इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ रायपुर में ही अब तक 3654 लोग इस संक्रमण की के शिकार हो चुके हैं। एेसे हालात में पूरी सावधानी के साथ प्रशासन ने इस अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला लिया है। बाजार में आपको मास्क पहन कर ही निकलना होगा। इसके साथ ही भीड- भाड जैसी स्थिति से खुद ही बचना होगा। दुकानदारों को भी फिजिकल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के नियमों का कडाई के साथ पालन करना होगा। इसके अलावा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोपहर तीन बजे के बाद किसी भी प्रकार के व्यापार- व्यवसाय की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही लोगों को भी लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करना होगा।