मुंबई। सुशांत सिंह राजपूच सुसाइड केस में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मंजूरी मिलते ही जांच में भी तेजी आ गई है। गुरुवार को सीबीआई द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत को लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई जांच टीम ने रिया के भाई व परिवार के अन्य सदस्यों सहित 6 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे दिन भी खातों में जमा रकम के संबंध में पूछताछ की। इस बीच यह भी खबर है कि सीबीआई जल्द ही बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस से जानकारी मांग सकती है
इस मामले में बिहार पुलिस के डीजीपी लगातार महाराष्ट्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर भी मुंबई महानगरपालिका पर सवाल खड़ा किया है।