रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी के साथ प्रसार हुआ। राज्य में संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या 9820 पहुंच चुकी है। इनमें से 2503 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 7256 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। रायपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 3181 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 198 नए कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में अब तक इस बीमारी से 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुर्ग जिला राज्य में कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में दूसरा सबसे बड़ा जिला बना हुआ है। यहां अब तक कुल 820 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा राजनांदगांव जिले में भी मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। यहां मरीजों की कुल संख्या 748 पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है। 669 मरीजों के साथ बिलासपुर जिला भी राज्य में कोरोना का हॉट स्पॉट जोन बना हुआ है। हालांकि अभी कुछ दिनों से यहां संक्रमण के प्रसार की रफ्तार में कमी आई है। उपचाररत मरीजों की बात करें तो रायपुर जिले के सर्वाधिक 1209 मरीज कोविड स्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा सरगुजा और बस्तर संभाग में भी मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दो माह के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का तेज प्रसार हो सकता है। इसके लिए हम सभी को सावधानी और सुरक्षा बरतना जरूरी है। संक्रमण से बचाव के लिए सिर्फ फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना है और स्वयं को स्वच्छ रखना है। राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन लोग इसे महज किसी सरकारी आयोजन की तरह देख रहे हैं। उन्हें इस बात को समझना होगा कि उनकी खुद के जीवन को लेकर उपजे संकट को रोकने के लिए सरकार को यह कदम उठाना पड़ रहा है।