Home वायरस ✍ कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार तेजी से……

✍ कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार तेजी से……

संक्रमण के मामले में राजनांदगांव जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है और यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ रही है

284
0

 राजनांदगांव। छत्तीसगढ में कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है। विशेषकर घनी आबादी वाले शहरों में इसका तेज प्रसार देखा जा रहा है। पिछले एक माह के दौरान राज्य के प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और अम्बिकापुर में चार गुना तेजी के साथ संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। शहरी क्षेत्रों में बढ रहे संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

शहर के किसी विशेष इलाके की हर दूसरी गली और सडक को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड रहा है। ऐसे में राजनांदगांव शहर में एक बडा कदम उठाते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका निगम राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र को 6 अगस्त 2020 तक के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

राजनांदगांव जिले में मुख्यत: नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हो रहे हैं। यहां अब तक कुल 681 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण के मामले में राजनांदगांव जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है और यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ रही है।

आदेश में कहा गया है कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव सीमा क्षेत्र अंतर्गत सभी व्यवसायिक संस्थान 30 जुलाई 2020 से 6 अगस्त 2020 तक प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। इस बीच जिले में आने वाले पॉजिटिव केस की संख्या को देखते हुए आदेश में कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है।

छूट की अवधि में व्यवसायी एवं ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करना आवश्यक होगा। सभी व्यवसायी मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा मास्क पहनने पर ही ग्राहकों को अपने संस्थान में प्रवेश दे सकेंगे। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित संस्थान को सील करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

संस्थागत व्यवसायी अपने संस्थान के बाहर सेनिटाईजर आवश्यक रूप से रखेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें खुली पाये जाने पर सीलींग व माल जप्ती एवं पृथक से अर्थदण्ड की कार्रवाई की जायेगी तथा आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। सभी व्यवसायिक संस्थानों द्वारा गोमास्ता एक्ट के तहत् साप्ताहिक अवकाश के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।

सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं के लिए घर से बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। किसी भी स्थिति में एक से अधिक व्यक्तियों (इसमें ड्रायवर भी शामिल है) को घर से बाहर जाने से प्रतिबंधित किया गया है। घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा। सभी शासकीय कार्यालय, अर्धशासकीय कार्यालय, अशासकीय बैंक कार्यालयीन दिवसों में दोपहर 3 बजे तक ही संचालित किए जा सकेंगे।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण एवं श्रम कार्य संचालित करने वाली इकाईयों को आवश्यक शर्तों के अधीन छूट दी गई है। जिसमें यथासंभव श्रमिकों के रहने की व्यवस्था फैक्ट्री या इकाईयों के भीतर करनी होगी। आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था फैक्ट्री या ईकाईयों को स्वयं करनी होगी।

संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु जारी समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा। इन इकाईयों से धनात्मक मरीजों की पहचान होने पर ईलाज पर होने वाले समस्त व्ययों का वहन इन इकाईयों को ही करना होगा। नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थल, पार्क, क्लब, जीम 6 अगस्त 2020 तक आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here