रायपुर। नाग पंचमी पर शनिवार को काल सर्प दोष से पीड़ित जातकों ने शिवलिंग और नागदेवता की पूजा की, अनुष्ठान किया। कोरोना के चलते लगे लॉक डाउन में शिव मंदिरों में भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं होने से पुजारियों ने ही भक्तों के नाम पर अनुष्ठान किया।
कचना रोड स्थित सुरेश्वर महादेव पीठ में स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती के सानिध्य में पूजा करके कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। पूजन, अर्चन, अभिषेक श्रृंगार आरती में की संत महासभा के पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी, पंडित रविकांत तिवारी, पंडित बुद्धि विलास, गौतम पंडित, शशिकांत पांडे, पंडित नागेश शर्मा, पंडित राम कृष्ण त्रिपाठी, डॉक्टर बजरंग बंसल, राजेश श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, नेहा शर्मा, शुभम शर्मा, वाचल बुल अम्मा,चंपा देवी आदि ने विधिवत मंत्रोधाार से अभिषेक किया।
देश भर से कोरोना महामारी के विनाश के लिए भक्तों ने पंचामृत से अभिषेक किया। पूजन में पार्षद राकेश धोत्रे एवं मोनू अग्रवाल ने भजन गाये। महा आरती के पश्चात जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।
नील कंठेश्वर मंदिर में अभिषेक केलकर पारा स्टेशन रोड स्थित नीलकंठेश्वर महादेव का पूजन पंडित नीलकंठ त्रिपाठी के सानिध्य में किया गया। शिवलिंग और नाग-नागिन का विशेष श्रृंगार भी किया गया।