रवि शर्मा सोनहत…
सोनहत- वनपरिक्षेत्र सोनहत के मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सागौन वनों के प्लांटेशन में अवैध कटाई जोरों पर है औऱ विभागीय अधिकारी कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं संवाददाता द्वारा जब इस बाबत वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिवानंद मिश्रा से फोन पर पूछा गया तो अधिकारी महोदय का कहना था कि ये अवैध कटाई आप लोग ही करवाते हैं और फिर खबर बनाते हैं हमारे बीटगार्ड सिपाही को खबर नहीं लगती और आप पहुंच जाते हैं अब दो चार पेड़ कटते हैं तो हमारा सिपाही क्या कर सकता हैआप लोग क्यों नहीं समझाते गाँव वालों को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान रेंजर साहब के हैंइन्हें जंगल कटने से कोई मतलब नहीं है ये सिर्फ कटी हुई लकड़ी जो तस्करों के ले जाने से बच जाती है उन्हीं को समेटकर डिपो ले आते हैं न कोई पंचनामा न जब्ती न पीवार इसके पूर्व में भी रेंज के भलुआर बीट में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई थी औऱ लगभग तीन चार ट्रेक्टर साल की बेशकीमती लकड़ियाँ तो स्वयं साहब जब्ती कर डिपो में लाये थे वो भी शिकायत होने के बाद लेकिन यहां भी कोई आरोपी नहीं मिला और ये संयोग ही कहा जायेगा कि उस समय भी साहब की करीबी बीटगार्ड वहाँ तैनात थी और आज सागौन में भी हो रही अवैध कटाई के समय भी ये बीट उसी बीटगार्ड के जिम्मे है यही नहीं अवैध रेत उत्खनन में भी साहब के इसी चहेते बीटगार्ड का पैसा मांगने का ऑडियो खूब वायरल हुआ था यही नहीं कुछ दिनों पूर्व भी वन परिक्षेत्र की इसी बीट में एक जेसीबी अवैध खुदाई करते हुए पकड़ी गई थी लेकिन उसे भी मोटी रकम अंदर कर छोड़ दिया गया इतने आरोपों के बावजूद भी रेंजर साहब क्यों मेहरबान हैं समझ नहीं आता वहीं दबी जुबान में कर्मचारियों का कहना है कि बाकी स्टाफ़ से इनका व्यहवार बहुत तल्ख़ है वहीं प्रभारी रेंजर को इतने आरोपों के बाद भी जाँच न करना उच्चाधिकारियों से इनकी गहरी मिलीभगत को दर्शाता है