अंबिकापुर । नवजात बच्ची को उसके माता या अन्य व्यक्ति के द्वारा जन्म के पश्चात जीवित या मृत अवस्था में चनान नदी के पानी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। बलरामपुर थाना पुलिस ने मामले में नवजात के वैध संरक्षक के द्वारा धारा 318 का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस को 17 जुलाई को सरपंच ग्राम पंचायत ओबरी राजनाथ नागवंशी पिता बिगन राम नागवंशी 39 वर्ष ने सूचना दी थी कि ग्राम भवानीपुर के चनान नदी में अज्ञात शिशु का शव पड़ा है।
इसकी सूचना सरपंच को चपरासी ने दी थी। पुलिस को अंदेशा है कि बच्ची के जन्म को छिपाने के उद्देश्य से किसी के द्वारा उसे नदी में फेंक देने जैसा कृत्य किया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।