अंबिकापुर । कोरोना संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने 22 जुलाई 2020 की रात 12 बजे से 29 जुलाई 2020 की रात 12 बजे तक नगर निगम अंबिकापुर के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अंबिकापुर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ी तादाद के बीच शहर का अधिकांश इलाका 29 कंटेनमेंट जोन में फंस चुका है। सरगुजा जिले में 172 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश से स्पष्ट है कि जनता को घर में रोके रखने का पूरा प्रबंध किया गया है। एक हफ्ते के लिए समस्त शासकीय, अर्ध शासकीय अशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। कर्मचारी घरों से कार्य करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकते हैं।
शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बिना किसी का भी प्रवेश नहीं होगा। यहां तक कि एसडीएम,तहसील कार्यालय ,थाना एवं चौकी यह सब भी आम जनता के लिए बंद रहेंगे। कार्यालय प्रमुख अनुमति देंगे तभी आगंतुकों का प्रवेश हो सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थान पूर्ववत चालू रहेंगे। ठेले पर फल,सब्जी विक्रय प्रातः 10 बजे तक हो सकेगा।
फल, सब्जी, दूध, ब्रेड, चिकन,मटन,मछली व अंडा की दुकानें भी प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक ही खुलेंगे। बैंकों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। सभी बैंक न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही अधिकारी, कर्मचारियों का उपयोग करेंगे। बैंकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारे इंतजाम करने होंगे। सभी बैंक अपने संस्थान में एक समय में अधिकतम 5 ग्राहकों को ही प्रवेश देंगे।